दतिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
Monday, Dec 23, 2024-03:24 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है, गंभीर हालत में घायल हुए युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, यह घटना बड़ौनी थाना क्षेत्र की है तीनों ही युवक रावकला गांव के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाकांत, मौसम और सौरभ मोबाइल खरीदकर वापस अपने गांव रावकला जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां रमाकांत और मौसम की मौत हो गई है। सौरभ गंभीर रूप से घायल है जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।