रायसेन में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस और मिनी ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत
Saturday, Dec 21, 2024-04:53 PM (IST)
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में हाइवे पर शनिवार दोपहर यात्री बस लोडिंग ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बस में सवार कुछ यात्रियों की हालत बेहद ही गंभीर बताई गई है। सांची पुलिस ने बताया कि बस में 15 यात्री सवार थे, कुछ यात्रियों की हालत बेहद नाज़ुक है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को विदिशा अस्पताल रैफर किया गया है।
सलामतपुर चौराहा के पास विदिशा भोपाल मार्ग की यह घटना है। गुप्ता ट्रैवल्स की यह बस विदिशा से भोपाल जा रही थी, भोपाल से विदिशा की ओर मिनी ट्रक जा रहा था। हाइवे पर भगवती टी स्टॉल के सामने खड़े बाहनों को बचाने के चक्कर में यह बड़ा हादसा हो गया। यह घटना सांची थाना क्षेत्र के सलामतपुर चौराहे की है।