रायसेन में भीषण सड़क हादसा कार और ट्रैक्टर में टक्कर ,तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत
Thursday, Dec 12, 2024-05:41 PM (IST)
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया, आपको बता दें कि इसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश धाकड़ बुधवार की रात को कार से बरेली से उदयपुरा जा रहे थे तभी उनकी कार की जोरदार टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तत्काल लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि मृतक राजेश धाकड़ उदयपुरा तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।