Indore के व्यापारियों के लिए UPI पेमेंट के लिए पुलिस ने निकाला समाधान, अब Bank Account नहीं होंगे फ्रीज

Wednesday, Jan 15, 2025-07:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : कई ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अपराधियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सामान खरीदा जाता था। ट्रैकिंग में बेचने वाले व्यापारी का अकाउंट डिटेल आने पर उस अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है जिसके चलते पहले रेडीमेड गारमेंट व्यापारियों ने ऑनलाइन पेमेंट का बहिष्कार किया था अब इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कि व्यापारियों के साथ भी अकाउंट फ्रीज की समस्या आने लगी जिसके चलते उन्होंने भी ऑनलाइन पेमेंट लेने से इनकार कर दिया।

PunjabKesari

अकाउंट फ्रीज होने से व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पा रहे थे और लगातार अकाउंट फ्रीज होने की समस्या के कारण विरोध प्रदर्शन भी करते नजर आ रहे थे। आज इंदौर क्राइम ब्रांच की ओर से व्यापारियों को इस समस्या के निराकरण का समाधान बताया गया। व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह ऑनलाइन भुगतान लेते समय कस्टमर का बिल और पूरी डिटेल अपने पास रखें यदि ऑनलाइन फ्रॉड के पैसे उनके खाते में डाले जाते हैं तो डिटेल प्रस्तुत करके अकाउंट को अनफ्रीज किया जा सकता है। जिससे व्यापार में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी जिस राशि का अमाउंट साइबर फ्रॉड द्वारा उनके खाते में किया गया होगा। केवल उतना ही अमाउंट फ्रिज किया जाएगा। इससे पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में भी आसानी होगी। साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी उनके अकाउंट से चलता रहेगा। वही इस मामले में जेल रोड व्यापारी ने बताया कि हम किसी भी ग्राहक से सेकंड हेंड  मोबाइल ख़रीदते हैं और उसको आगे बेचते हैं एक ग्राहक आता है वह ऑनलाइन पेमेंट जो डाल जाता है तो हम को कैसे पता चलेगा कि वह फ्रॉड का पैसा है। इस कारण हमारे अकाउंट सीज किए जा रहे हैं और हमारा लाखों रुपया उसमें अटक जाता है जिससे हम दूसरा नहीं कर पाते हैं। इसके लिए हमने फ़ैसला लिया था कि ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News