अपुन झुकेगा नहीं साला...इंदौरी पुष्पा ने दिया नारा, शहर में महापौर टास्क फोर्स की शुरुआत

Tuesday, Jan 07, 2025-07:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज टास्क फोर्स की शुरुआत की गई है। इस दौरान इंदौरी पुष्पा ने नगर निगम में अपुन झुकेगा नहीं साला और इंदौर का कोई भी रुकेगा नहीं नाला...नारा दिया है। दरअसल इंदौर में जल जमाव और ड्रेनेज व्यवस्था की समस्याओं से निपटने के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को एक टास्क फोर्स की शुरुआत की है। इस टास्क फोर्स में जल जमाव और ड्रेनेज सिस्टम में आई रूकावटों को दूर करने के लिए 50 से ज्यादा सदस्य टास्क फोर्स के यह विशेष सफाई प्रशिक्षण लेकर अब मैदान में उतरेंगे। शहर को सफाई में लगातार नंबर वन बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया और इस प्रशिक्षण के बाद अब इंदौर शहर में जल जमाव और डैमेज की समस्याओं को ठीक किया जाएगा।

PunjabKesari

टास्क फोर्स में एक इंदौरी पुष्पा भी नजर आया जिसे निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने गुलदस्ता भेंट किया। इसी दौरान इंदौरी पुष्पा ने कहा अपुन झुकेगा नहीं साला और इंदौर का रुकेगा नहीं नाला इस इंदौरी पुष्पा के अंदाज से निगम आयुक्त भी काफी खुश नजर आए और इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों में भी एक उत्साह का माहौल दिखा जिसके बाद अब इंदौर शहर को सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ जल भराव और डैमेज की समस्याओं से भी दूर करने के लिए इस टास्क फोर्स को मैदान में उतर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News