इंदौर में निलंबित जेल प्रहरी महिला के साथ कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Saturday, Jan 04, 2025-05:54 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपियों में एक जेल प्रहरी और एक महिला शामिल है। दोनों आरोपी ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इवेंट कंपनी की महिला श्रुति निषाद और जेल प्रहरी दीपक यादव ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। 

इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। महिला आरोपी श्रुति निषाद को इवेंट कंपनी से जोड़ा गया है, जबकि जेल प्रहरी दीपक यादव अलीराजपुर जेल में पदस्थ था। लेकिन पत्नी से विवाद के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था। 

PunjabKesariदीपक यादव टोल बेरियर पर अपनी वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स की तस्करी करता था और उसे राजस्थान से लाकर इंदौर में बेचता था। गिरफ्त में आए इन दोनों ही आरोपियों से क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News