साउथ अफ्रीका से आए दंपति के साथ इंदौर में लूट, पुलिस ने 3 घंटे में बदमाशों को दबोचा, निकाला जुलूस

Monday, Dec 23, 2024-06:18 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। एक नए मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया, फ़िलहाल घटना में विजयनगर थाना पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और क्षेत्र में जुलूस निकाला।

PunjabKesari

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका से एक एनआआई दंपत्ति घूमने के लिए इंदौर आए हुए थे जब वे लोग विजयनगर थाना क्षेत्र से ऑटो से जा रहे थे तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। दंपति ने तुरंत अपने साथ हुई घटना की शिकायत विजयनगर थाने में दर्ज कराई। वहीं विजयनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तत्काल घेराबंदी दो बदमाशों को पकड़ा।

PunjabKesari

दोनों बदमाशों को भागने के दौरान हाथ पैर में चोट भी लगी। पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाने लाकर इनकी जानकारी निकाली गई तो दोनों बदमाश सूरज पटेल और दीपक खजराना थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश निकले जिनके खिलाफ़ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही क्षेत्र में बदमाशों का जुलूस भी निकाला जिसमें वे लूट करना पाप है कहते सुनाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News