इंदौर में डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी
Sunday, Jan 05, 2025-06:33 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह आग लगी उसे समय फैक्ट्री के अंदर मजदूर भी मौजूद थे। घटना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग को लगता हुआ देख कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए।
कनाड़िया थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। रविवार को डिस्पोजल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस पूरी घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई।
आपको बता दें कि इस फैक्ट्री के पास एक पेट्रोल पंप भी बना हुआ है, गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह आग किन कारणों के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।