इंदौर में चाकू मारकर सलमान की हत्या करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी टकराने की बात पर हुआ था विवाद
Wednesday, Apr 16, 2025-08:04 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ उज्जैनी गांव से लौट रहे तीन युवकों की गाड़ी अन्य युवकों से टकराने पर हुई चाकूबाजी में सलमान नाम के युवक की हत्या हो गई थी। जहां खुड़ैल थाना पुलिस ने अस्सी से ज्यादा कैमरे खंगालने के बाद 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से सात युवक नाबालिग हैं। इंदौर के नायता मुंडला इलाके के रहने वाले सलमान और उसके दो दोस्त अपनी बाइक से सनावदिया तालाब पर नहाने गए थे, जहां से लौटते समय उनकी बाईक अज्ञात बाइक सवारों से टकरा गई जिसके बाद बाइक सवार अन्य युवकों ने सलमान पर हमला कर दिया।
जहां एक युवक ने सलमान को चाकू मार दिए, इस दौरान सलमान के दोस्त उसे छोड़कर भाग गए। जब आरोपियों ने सलमान पर हमला किया और भागे तब सलमान के दोस्त विष्णु और एक अन्य साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में खुड़ैल पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी जहां पुलिस को एक एक्टिवा का नंबर हाथ लगा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए नौ आरोपियों में से सात आरोपी नाबालिग हैं, जबकि दो आरोपी चेतन और जय हैं। ग्रामीण एसपी हितिका वासल के मुताबिक चाकूबाजी की यह घटना गाड़ी टकराने की बात पर तात्कालिक रूप से विवाद हुआ था और सभी नाबालिगों ने आवेश में आकर हमला कर दिया था।