छिंदवाड़ा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरी मिट्टी, 48 घंटे बाद निकाले गए तीनों मजदूरों के शव
Thursday, Jan 16, 2025-02:35 PM (IST)
छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस, प्रशासन के बीते 48 घण्टों के अथक प्रयासों के बाद खूनाझिर खुर्द में कुएं में धंसे तीनों मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मजदूरों के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद उन्हें उनके गृह ग्राम बुधनी रवाना किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार दोपहर के समय कुएं की खुदाई कर रहे 3 मजदूर मलबे में दब गए थे।
उसके बाद प्रशासन एनडीआरएफ की टीम ने लगातार मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। लेकिन अथक प्रयास के बाबजूद भी तीनों मजदूरों ने बुधवार सुबह तड़प - तड़प कर मौत के काल मे समाहित हो गए। हालांकि सीएम मोहन यादव मृतकों के परिजनों को चार - चार लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।