'BJP और RSS की चड्डी पहन लें छिंदवाड़ा कलेक्टर', नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने लगाए आरोप, ये है पूरा मामला?

Friday, Aug 22, 2025-02:34 PM (IST)

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा से उठे एक विवाद ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर तीखा हमला बोला। सिंघार ने कहा है कि अगर कलेक्टर साहब गुलाम हैं, तो RSS की चड्डी पहन लें। धार पहुंचे सिंघार ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मंच से कहा कि ‘छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम बन गया है। मैंने तो यहां तक कह दिया कि अगर गुलाम हैं तो भाजपा, आरएसएस की चड्डी पहन लें’

कलेक्टर पर गंभीर आरोप
सिंघार ने कहा कि IAS अधिकारी जनता के ‘नौकरशाह’ होते हैं, लेकिन छिंदवाड़ा का कलेक्टर भाजपा का ‘नौकर’ बन गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी पार्टीबाजी करेगा तो कांग्रेस आने वाले समय में जवाब देना जानती है।

इसे भी पढ़ें- कब होगी ग्वालियर के कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई, अर्चना तिवारी को बार बार क्यों बुलाता था Gwalior?

कुत्ते को कलेक्टर बनाकर दे दिया ज्ञापन
दो दिन पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओं का खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन हुआ था। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देने बुलाया, लेकिन वे बाहर नहीं आए। गुस्साए सिंघार ने एक अनोखा कदम उठाया, उन्होंने एक कुत्ते को बुलाया और उसके गले में ज्ञापन बांध दिया। मंच से उन्होंने कहा ‘जब कलेक्टर नहीं आए, तो मैंने और जीतू पटवारी ने उस कुत्ते को ही छिंदवाड़ा का कलेक्टर मानकर ज्ञापन दे दिया’

सिंघार की चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘आप क्यों डरते हैं? क्या हमारी सरकार नहीं आएगी? जरूर आएगी और जो दादागिरी करेगा, उसके साथ कांग्रेस पार्टी राम नाम सत्य करवाना जानती है’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News