छत्तीसगढ़ के इस जिले में अलर्ट! भारी पड़ सकते हैं अगले कुछ घंटे
Friday, Aug 22, 2025-04:37 PM (IST)

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 15 घंटे से जारी बारिश के कारण केलो डैम का जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते शुक्रवार सुबह डैम के चार गेट खोल दिए गए। डैम में फिलहाल 331.35 मीटर स्तर तक पानी है, जो खतरे के निशान से नीचे है। कार्यपालक अभियंता एम.के. गुप्ता ने बताया कि डैम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत छह जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, गरज-चमक और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से तमनार ब्लॉक के कई रास्तों पर पानी भर गया है। कोंडकेल तिराहे पर कमर तक पानी बहने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं, शहर के मालधक्का रोड स्थित अंडरग्राउंड पुल में भी नाले का गंदा पानी भर गया है। निगम ने दोनों ओर बैरिकेड लगाकर आवागमन रोक दिया है।