इंदौर में खौफनाक दृश्य: बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोच-नोच कर खा डाला, प्रोफेसर भतीजा मिलने पहुंचा तो उड़ गए होश
Friday, Aug 29, 2025-05:03 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भिश्ती मोहल्ला में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग विजेंद्र सिंह ठाकुर का शव उनके खंडहरनुमा मकान से बरामद हुआ। सबसे भयावह स्थिति तब देखने को मिली, जब पड़ोसियों और परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो शव को कुत्ते नोंच रहे थे। आधा शरीर पहले ही कुत्तों द्वारा खाया जा चुका था।
मृतक के भतीजे अमिंद्र सिंह बैस, जो गुजराती कॉलेज में प्रोफेसर हैं, ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा से मिलने दोपहर में घर पहुंचे थे। अंदर से दरवाजा बंद था और घर से तेज बदबू आ रही थी। शंका होने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और वीडियो बनाते हुए दरवाजा तोड़ा। जैसे ही सभी अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि कमरे में शव पड़ा हुआ है और पास ही कुत्ते मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव काफी हद तक सड़ चुका है, इसलिए मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि बुजुर्ग अकेले रहते थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बुजुर्ग की मौत और शव को कुत्तों द्वारा इस तरह नोचे जाने की घटना ने लोगों को विचलित कर दिया है।