पिकनिक मना रहे 3 दोस्त पानी में फंसे, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, 5 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला (video)
Wednesday, Aug 07, 2024-07:49 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में पिकनिक मनाने गए 3 दोस्त पानी के तेज बहाव में फंस गए। गनिमत रही की जैसे ही पानी का बहाव तेज हुआ तीनों युवक एक चट्टान पर चढ़ गए। हालांकि 5 घंटे के लंबे इंतजार के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना गुढ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तीन युवक भैरव बाबा मंदिर के पास पहाड़ पर पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। तीनों युवकों ने चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। 5 घंटे बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार, पुलिस, एसडीएम, एसडीआरएफ की टीम ने तीनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।