SDM-कांग्रेस MLA विवाद मामले में जीतू पटवारी ने अधिकारियों से की मीटिंग, बोले- भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए
Tuesday, Feb 11, 2025-06:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_30_4932621843.jpg)
मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले के घुघरी क्षेत्र में हुई घटना ने राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है। इस घटना में SDM (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) और कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के बीच विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मंडला विधायक निवास से एक रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां मंडला कलेक्टर सुमेश मिश्रा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक हुई।
इस बैठक में जीतू पटवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में किसी के साथ अधिकारियों द्वारा ऐसी घटना न हो। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है और अब यह मामला राजनीतिक बहस का विषय बन गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है और आगे की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की है।