MP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में SAF जवान की मौत, परेड के बाद मंत्री को दी सलामी, सीने में उठा था दर्द

Thursday, Aug 15, 2024-05:57 PM (IST)

कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में परेड के दौरान एसएएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड झिंझरी में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ले रहे थे।

 तभी परेड में शामिल एसएएफ में पदस्थ जवान मनोज कुमार यादव के सीने में अचानक दर्द हुआ, जिसे पुलिस लाइन के बैरक में ले जाया गया और सीपीआर दिया गया। वहीं  मौके पर मौजूद डॉक्टर की टीम ने भी सीपीआर दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

PunjabKesari
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि मनोज यादव नाम का जवान एसएएफ में था। परेड के बाद उसको सीने में दर्द उठा है और डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की है। उनके परिवार वालो को सूचना दी है। नियम अनुसार उनके परिवार वालों को राहत राशि और अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News