सूखे की कगार पर था संजय सागर डैम, चंद घंटों की बारिश से हुआ लबालब
Monday, Jul 26, 2021-12:02 PM (IST)

शमशाबाद: सूखे की कगार पर आने वाले विदिशा के शमशाबाद इलाके में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से चारों और पानी ही पानी हो गया है। जहां पहले बारिश नहीं होने से खेत में पपड़ी बनने लगी थी। वही अब बारिश होने से फसल लहलहाने लगी है। इस इलाके में पानी का सबसे बड़ा स्त्रोत संजय सागर डेम है। जिसको शमशाबाद में हुई कुछ घंटें की बारिश ने आधा भर दिया है। जिसकी वजह से डेम में एक दिन में पौने पांच मीटर जल स्तर बड़ गया है।
अगर इसी प्रकार से डेम का जल स्तर बड़ा तो दो तीन दिन में डेम के गेट खोलने पड़ेंगे। आपको बता दे कि संजय सागर डेम भोपाल और विदिशा ज़िले की बार्डर पर स्थित है और इसके प्रभाव में भोपाल की बैरसिया तहसील के भी दर्जन भर गांव आते हैं।