MP में चरम पर अपराध, सराफा व्यापारी की घर के बाहर गोली मारकर हत्या

Thursday, Apr 11, 2019-08:59 AM (IST)

मंदसौर: प्रदेश में अपराध चरम पर हैं। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अपराधी दिनदिहाड़े हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला चौधरी कॉलोनी क्षेत्र का है जहां बदमाशों ने बुधवार रात करीब 9 बजेबदमाशों ने डायमंड ज्वेलर्स के संचालक अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनके घर के बाहर ही सीने और पीठ पर छह गोलियां दागी, जिससे सोनी अचेत हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोलीकांड की खबर से शहर भर में हड़कंप मच गया है। लोकसभा चुनाव सिर पर है और आचार संहिता लागू है और पुलिस पहले से ज्यादा चौकन्नी है और चेकिंग अभियान भी चला रही है ऐसे में सरेआम हत्या का मामला सामने आया प्रशासन पर सवालिय निशान खड़ा करता है।


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, वारदात के समय सोनी घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने सोनी पर गोलियां बरसा दी। सोनी पर एक के बाद एक कर छह फायर किए और सीने और पीठ पर गोली मारी। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फिर देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सोनी के पिता ने आरोप लगाया कि इस मौत के जिम्मेदार यहां के पूर्व एसपी मनोज कुमार और लाला पठान हैं।

PunjabKesari

एसपी ने ही सोनी पर पहले हुए हमले के बाद मिली सुरक्षा को वापस ले ली थी। सोनी के पिता ने आशंका जताई कि लालाओं से चल रहे विवाद के चलते उसके बेटे की हत्या हुई है। सोनी को फेसबुक पर भी धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस सोनी के पिता के ब्यानों के आधार पर जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News