सच हो गई सत्यनारायण सत्तन की भविष्यवाणी...कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत...मुंह मीठा कराने पहुंचे कांग्रेसी
Saturday, May 13, 2023-03:11 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इसी बीच कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन का मुंह मीठा कराने पहुंचे। दरअसल, भाजपा नेता ने कर्नाटक चुनाव से पहले में बयान दिया था कि कर्नाटक "आंध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में”।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने भाजपा के पूर्व विधायक राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन के निवास पहुंच कर उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाई। खंडेलवाल ने कहा कि आपने जो भविष्यवाणी कर्नाटक चुनाव से पूर्व भाजपा के लिए करी थी, "आंध्र और कर्नाटक में भाजपा घुस गई फाटक में" सही साबित हुई। आने वाले मध्यप्रदेश के चुनाव में भी आप इसी तरह की भविष्यवाणी करे ताकि आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी से राहत मिल सके और भाजपा का अहंकार टूट सके।