सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, RTI कार्यकर्ता ने लोकायुक्त में की एक और शिकायत

Saturday, Jan 18, 2025-02:00 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के धनकुबेर परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अब सौरभ शर्मा को लेकर लोकायुक्त में उनकी अनुकंपा नियुक्त को लेकर सौरभ शर्मा और तत्कालीन CMHO के खिलाफ शिकायत हुई है। यह शिकायत RTI कार्यकर्ता और एडवोकेट संकेत साहू ने की है।

शिकायतकर्ता संकेत साहू ने लोकायुक्त से दोनों पर केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति आवेदन के साथ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि सौरभ ने आवेदन में परिवार के सदस्यों के कॉलम में गलत जानकारी दी है। सौरभ ने अपने भाई की जानकारी छिपाई थी और इस आवेदन पर सहमति कॉलम में सौरभ की मां उमा शर्मा ने हस्ताक्षर किए थे। तत्कालीन CMHO ने आवेदन को वेरिफाई किया था। इसलिए उनके खिलाफ शिकायत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News