MP में एक और घोटाला, वित्त विभाग ने माना गंभीर वित्तीय अनियमितता

4/12/2019 12:38:30 PM

भोपाल: एमपी में कमलनाथ सरकार शिव'राज' में हुए घोाटालो का पर्दाफाश करने  में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ई-टेंडरिंग मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि, अब खेल विभाग में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। भोपाल स्तिथि तात्या टोपे खेल परिसर में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। भारत सरकार की शर्तों के खिलाफ जाकर ट्रैक का निर्माण कराया गया, जिसे वित्त विभाग ने इसे गम्भीर वित्तीय अनियमितता माना है। वित्त विभाग ने खेल विभाग के तत्कालीन संचालक उपेंद्र जैन से स्पस्टीकरण मांगा है।


PunjabKesari


सीएम कमलनाथ से जांच की मांग
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले की जांच की मांग की है और भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। चतुर्वेदी ने सीएम को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि 'खेल विभाग में एक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण होना था। इस ट्रैक निर्माण के लिए भारत सरकार से इस शर्त पर राशि मिली थी कि ट्रैक का निर्माण उनकी अधिकृत एजेन्सी से करवाया जाएगा। लेकिन खेल विभाग ने बग़ैर राज्य शासन की अनुमति के अपना टेंडर कर निर्माण करवा लिया। इस पर भारत सरकार ने शर्त अनुसार काम न करने के कारण राशि देने से मना कर दिया। भुगतान के लिए जब राज्य शासन से प्रयास किए तो वित्त विभाग ने इसे गम्भीर वित्तीय अनियमितता माना है'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News