आइए 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे....सिंधिया का दावा MP में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

Saturday, Dec 02, 2023-01:13 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश में जेपी नड्डा के दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा किया है। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सिंधिया ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की गिनती में बीजेपी एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आइए 24 घंटे इंतजार करें नतीजे हमारे सामने होंगे। कमलनाथ द्वारा किए गए दावे पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो कहना है वो कहते रहे।

PunjabKesari

सिंधिया ने नड्डा की यात्रा को लेकर कहा कि नड्डा जी की यात्रा हम सबके लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाली यात्रा है। उन्होंने पीतांबरा मैया के दर्शन किए और माई धूमावती मैया के यहां दर्शन किए हैं। जेपी नड्डा आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नड्डा साहब के मार्गदर्शन और हमारे गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

अयोध्या में दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि आज अयोध्या का मेरा दौरा है। अभी सुबह सीएम योगी के साथ अयोध्या जा रहा हूं। एयरपोर्ट का निरीक्षण करूंगा। अयोध्या, ग्वालियर, जबलपुर कोल्हापुर सहित 6 एयरपोर्ट अगले महीने बनकर तैयार होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News