केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, जगह जगह हुआ ग्रैंड वैलकम

Saturday, Jun 15, 2024-05:38 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया। ग्वालियर में आज नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन है और MPL  क्रिकेट लीग टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में 210 करोड़ की लागत से स्टेडियम बना है। मेरे पिता का सपना पूरा होने जा रहा है। 210 करोड़ की लागत से बने इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन समारोह में पूर्व कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह भी शामिल होंगे।

PunjabKesari

सिंधिया के साथ कपिल देव और जय शाह भी ग्वालियर पहुंचे। दूरसंचार मंत्री बनाए जाने पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने पिछली बार नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में बेहतर काम करने का प्रयास किया और इसलिए प्रधानमंत्री ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News