पंचायत अध्यक्षों की मांग को लेकर सिंधिया ने लिखा CM को पत्र
Saturday, Oct 12, 2019-05:45 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, पार्टी में विधायक से लेकर मंत्री तक सारे नेता खुले तौर पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण मांगों का उल्लेख किया है।
भिंड प्रवास के दौरान जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों ने मेरे समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगे रखी थीं। मैने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों की इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/Yoqh4WHhF4
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 12, 2019
पत्र में सिंधिया ने लिखा है कि 'भिंड प्रवास के दौरान जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों ने मेरे समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगे रखी थीं। मैने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों की इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।'
ये मांगें हैं पत्र में...
- पंचायत सचिवों एवं पंचायत के अधिकारियों के तबादले के अधिकार जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत को प्रदान किया जाए
- जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पूर्व में जो शक्तियां प्राप्त थीं, उन्हें पुन: प्रदान की जाएं।
- संविदा नियुक्तियां जिला एवं जनपद स्तर से की जाएं।
- जिला पंचायत के स्तर पर बजट का आवंटन हो ताकि पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विवेक से निधि से जन विकास में उपयोग कर सकें।