महंगी पड़ी मनमानी, PM आवास के फॉर्म सत्यापन में पैसे वसूलने वाले सचिव पर निलंबन की गाज
Friday, Jan 02, 2026-07:16 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में पीएम आवास के फॉर्म सत्यापन में पैसे वसूलने के मामले में ग्राम गठेवरा सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने लिया कड़ा एक्शन
जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने ग्राम पंचायत सचिव गठेवरा के सचिव प्रेमचन्द्र असाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास फार्म के सत्यापन में हितग्राहियों से 1-1 हजार रूपए की राशि वसूली की गई है। जिसके विरुद्ध कार्यवाही हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास फार्म के सत्यापन में हितग्राहियों से 1-1 हजार वसूली आरोप
आरोप हैं कि ग्राम पंचायत गठेवरा के सचिव प्रेमचन्द्र असाटी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास फार्म के सत्यापन में हितग्राहियों से 1-1 हजार रूपए वसूली की गई है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास-सत्यापन कार्य में बतौर रिश्वत के रूप में राशि लिए जाने से अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी
सचिव का अपराध म. प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के अंतर्गत गंभीर कदाचार की श्रेणी में है। श्री प्रेमचन्द्र असाटी सचिव ग्राम पंचायत गठेवरा को म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4(1) (क) के प्रावधान अनुसार निलंबित किया जाकर कार्यालय जनपद पंचायत छतरपुर में संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

