सीधी में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पास में मिली साड़ी और चप्पल ने खोल दिया राज

Friday, Jul 04, 2025-11:39 AM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास के जंगल में एक महिला का मानव कंकाल बरामद हुआ। यह इलाका गांव की बस्ती से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने मानव अस्थियां बिखरी देखीं। सिर का हिस्सा और पैर की हड्डी लगभग 30 मीटर की दूरी पर पाई गईं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है। कंकाल के पास एक साड़ी, पेटीकोट और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली 6 नंबर की चप्पल मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी महिला का हो सकता है। 

PunjabKesariजैसे ही यह खबर गांव में फैली, पूरे करौंदिया में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि "हमें ग्रामीणों से सूचना मिली थी। फिलहाल हम कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते। प्रथम दृष्टया यह मानव कंकाल महिला का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि उसके आसपास महिला से जुड़े हुए समान मिले हैं। 

लेकिन इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही संभव होगी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है, जो कंकाल और उसके आसपास के साक्ष्यों की बारीकी से जांच करेगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई और उसकी पहचान क्या है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News