शारदा हत्याकांड में सनसनीखेज मोड़! बहन-जीजा ने किया नया खुलासा

Tuesday, Aug 19, 2025-07:30 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह) : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की बहुचर्चित शारदा हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। कुछ दिन पहले शिकारपुर थाना क्षेत्र में महिला शारदा की हथौड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन आज इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।"

PunjabKesari

मृतका शारदा की बहन और जीजा खुद सामने आए हैं। उन्होंने कलेक्टर हर्ष सिंह से मुलाकात कर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। परिवार पर ही हत्या में शामिल होने का शक जताते हुए उन्होंने साफ कहा है- इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई से कराई जाए।

PunjabKesari

हत्याकांड में परिजनों का नाम आने से मामला और भी पेचीदा हो गया है। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन सीबीआई जांच की सिफारिश करता है या नहीं... लेकिन इतना तय है कि शारदा मर्डर केस ने बुरहानपुर की फिज़ाओं में एक बार फिर से सनसनी फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News