शारदा हत्याकांड में सनसनीखेज मोड़! बहन-जीजा ने किया नया खुलासा
Tuesday, Aug 19, 2025-07:30 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह) : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की बहुचर्चित शारदा हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। कुछ दिन पहले शिकारपुर थाना क्षेत्र में महिला शारदा की हथौड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन आज इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।"
मृतका शारदा की बहन और जीजा खुद सामने आए हैं। उन्होंने कलेक्टर हर्ष सिंह से मुलाकात कर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। परिवार पर ही हत्या में शामिल होने का शक जताते हुए उन्होंने साफ कहा है- इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई से कराई जाए।
हत्याकांड में परिजनों का नाम आने से मामला और भी पेचीदा हो गया है। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन सीबीआई जांच की सिफारिश करता है या नहीं... लेकिन इतना तय है कि शारदा मर्डर केस ने बुरहानपुर की फिज़ाओं में एक बार फिर से सनसनी फैला दी है।