होली और जुमे की नमाज एक साथ...एक्शन मोड पर शहडोल पुलिस, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर

Wednesday, Mar 12, 2025-07:14 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : होली के साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है, इस साल होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है जिसे लेकर शहडोल पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है,  होली और रमजान को  शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर शहडोल पुलिस के आलाधिकारी सड़कों पर उतर आए है। पुलिस के आलाधिकारी  क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। साथ ही सभी से अपील की जा रही है कि वह पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, आगामी रंगों के त्यौहार होली पर को लेकर चारों ओर उत्साह नजर आ रहा है।

PunjabKesari

शहडोल में आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर शहडोल पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधिकारियों नेतृत्व में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला, होली और रमजान सहित आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने नगरवासियों से त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। यह फ्लैग मार्च असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए निकाला गया।

PunjabKesari

जिले में आगामी होली के त्योहार और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक योजना तैयार की है, जिसमें फ्लैग मार्च, बैरियर चेकिंग और थाना स्तर से स्थानीय लोगों की मीटिंग की जा रही है। जिले में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। 

होली और जुमे की नमाज को लेकर शहडोल एसपी का कहना है कि दोनों त्योहार को देखते हुए 13 और 14 तारीख को विशेष रूप से सुरक्षा लगाई गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। सभी थानों शांति समिति की बैठक की गई है, कुछ बाहर से अतिरिक्त बल आया है जिसे जोन में बांटा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News