शहडोल: आसमानी बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत
Tuesday, Jun 06, 2023-05:43 PM (IST)

शहड़ोल (कैलाश लालवानी): शहड़ोल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत ही गई। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिंदूरी भरी गांव की है। जहां खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे 60 वर्षीय महिला जुग्गी बाई सहित एक अन्य महिला की मौत है।
घटना की खबर लगते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना हंड्रेड डायल और 108 को दी गई, जिसके बाद सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इसके साथ ही स्वास्थ्य अमले के कुछ कर्मचारी भी वहां पर आए। शवों का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।