शारिक मछली को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया, ड्रग्स और लव जिहाद केस से जुड़ा है नाम
Wednesday, Oct 15, 2025-02:45 PM (IST)
भोपाल : भोपाल के बहुचर्चित लव-लैंड और ड्रग्स जिहाद को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। शारिक मछली को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। शारिक मछली के साथ अन्य लोग भी पहुंचे। क्राइम ब्रांच मछली गैंग के सरगना सारिक से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि भोपाल के मछली परिवार पर लव-लैंड और ड्रग्स तस्करी के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि शारीक मछली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। मछली के 200 करोड़ की संपत्ति को जमींदोज किया गया था। उनपर सरकारी जमीन को कब्जा करने के आरोप लगे थे।

