शशांक शेखर मध्य प्रदेश के नए महाधिवक्ता नियुक्त

Monday, Sep 23, 2019-11:31 AM (IST)

भोपाल: शशांक शेखर को प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किया है। राज्‍यपाल लालजी टंडन ने यह नियुक्ति की है। शशांक शेखर इससे पहले प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी के निधन के बाद 17 मई 2019 से महाधिवक्ता पद पर प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे।

PunjabKesari

अपने काम की प्राथमिकताएं बताते हुए शशांक ने कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय में सरकारी अधिवक्ताओं की टीम का जल्द ही पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चल रहे मामलों में जवाब दाखिल करने में तेजी सुनिश्चित की जाएगी और उन मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी जिनमें अदालत ने अंतरिम आदेश जारी किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News