शिवपुरी पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा, पूछताछ जारी

Friday, Dec 20, 2024-10:40 AM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़ लिया है, आरोपी के पास से पुलिस को 7 लाख रुपए की स्मैक मिली है। आरोपी पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में फुटकर स्मैक बेचता था। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जवाहर कॉलोनी स्थित स्टेडियम से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया था।

 पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित चौहान बताया है जो काली माता मंदिर के पास का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अभी आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News