rakesh raghuvanshi murder: 2 दोस्तों को हुआ एक ही महिला से प्यार, मोहब्बत को पाने के लिए भैया चौहान ने दोस्त की गोली मारकर शव नदी में फेंका
Monday, Dec 19, 2022-12:53 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी से खूनी वारदात की एक घटना सामने आई है। यहां 2 पक्के दोस्तों को एक ही महिला से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ही उस महिला को पाने के लिए अलग-अलग जतन करने लगे। लेकिन जब एक दोस्त ने देखा कि उसका दोस्त उस महिला को अपना बना लेगा तो उसने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। ताकि वह उस महिला को खुद अपने पास रख सके। आरोपी ने दोस्त की गोली मारकर उसके शव को पत्थर से दबाकर सिंध नदी में फेंक दिया। दरअसल मृतक राकेश रघुंवशी 13 दिसंबर से लापता था। पुलिस उसे तलाश रही थी। तभी इंदार पुलिस ने आज 5 दिन बाद लापता युवक की लाश इंदार गांव में सिंध नदी के किनारे से बरामद की है। पुलिस ने हत्या करने आरोपी दोस्त भैया सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।
इन कारणों के चलते हत्या के आरोप भैया चौहान ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक राकेश रघुवंशी और भैया सिंह चौहान के बीच गहरी दोस्ती थी। कुछ समय पहले दोनों ही दोस्तों को गांव की रहने वाली एक महिला से प्यार हो गया था। लंबे समय तक दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे को यह बात नहीं बताई थी। लेकिन जब इस बात का पता भैया सिंह चौहान को लगा तो उसने अपने दोस्त राकेश को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या की एक ओर वजह ये भी सामने आई है। हत्या का आरोपी भैया सिंह चौहान ने दोस्त राकेश रघुवंशी से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वो लौटा नहीं रहा था। इधर, राकेश लगातार उससे पैसों की मांग कर रहा था। शायद भैया सिंह चौहान ने पैसे लौटाने की जगह अपने दोस्त राकेश को रास्ते से हटाना ठीक समझा।
हत्या करके शव को नदी में फेंका
पुलिस के मुताबिक भैया सिंह चौहान ने राकेश को जादू टोना से पैसे कमाने की बात कही थी। भैया सिंह चौहान, राकेश को अपने साथ अशोकनगर में किसी जादू टोना करने वाले तांत्रिक के पास भी लेकर गया था। जहां तांत्रिक ने दोनों को रात के अंधेरे में तांत्रिक विद्या की पूजा करने के लिए कहा था। 13 दिसंबर की रात भैया सिंह चौहान ने अपने दोस्त राकेश रघुवंशी को गांव के बाहर नदी किनारे पूजा करने के लिए बुलाया, इसी दौरान भैया सिंह चौहान ने राकेश को मारकर उसका शव नदी में फेंक दिया और पत्थरों में दबाकर मौके से भाग निकला।
गेहूं की टंकी में छुपा था आरोपी
राकेश के लापता हो जाने के बाद राकेश के दोस्त भैया चौहान का भी कोई सुराग नहीं लग रहा था। पुलिस लगातार भैया सिंह चौहान की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सुराग लगा तो कोलारस SDOP विजय यादव ने रविवार को आरोपी भैया सिंह चौहान के घर तलाशी ली। तो भैया गेहूं की टंकी में पिस्टल लेकर छुपा मिला। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने SDOP के सामने सारा राज उगल दिया। उसने पुलिस को बताया उसी ने राकेश को गोली मारी थी। पुलिस ने भैया सिंह चौहान की निशानदेही पर सिंध नदी के किनारे से राकेश रघुवंशी का शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।