गोविंद सिंह के गढ़ में शिवराज और सिंधिया ने भरी हुंकार, CM बोले- लहार की जनता तुम्हारे अन्याय और आतंक के साम्राज्य को खत्म कर देगी

Friday, Aug 11, 2023-07:40 PM (IST)

भिंड : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में हुंकार भरी। इस दौरान उन्होंने गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गोविंद सिंह तुम्हारे अन्याय और आतंक के साम्राज्य को लहार की जनता खत्म कर देगी।

PunjabKesari

शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ जनदर्शन के लिए निकले। सीएम शिवराज के मुख्य आतिथ्य में जिले के लहार में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' और विकास पर्व का आयोजन किया गया है। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि मैं 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से जुड़ने वाला हूं।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी। उन्‍होंने कहा कि बहनों के खातों में 1-1 हजार की तीन किस्तें डल गई हैं। इस राशि को बढ़ाकर मैं धीरे-धीरे 3000 करूंगा। तभी मुझे चैन मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि आज भिंड जिले में लहार की सड़कों पर जनता का ऐसा प्यार और आशीर्वाद मिला कि मैं नतमस्तक हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News