इसी महीने होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, 22 मंत्री लेगें शपथ, सिंधिया खेमे के ये नेता शामिल

5/24/2020 12:56:43 PM

भोपाल: कैबिनेट विस्तार को लेकर मध्यप्रदेश में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो चला है। बताया जा रहा है कि 31 मई से पहले प्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जिसके चलते 25 मई को दिल्ली जा सकते हैं। जहां वे केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Jyotiraditya Scinda, BJP, Congress, SHivraj singh Chauhan, Shivraj cabinet, Shivraj cabinet expansion, Scindia camp leader

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सूची तैयार कर ली है। बस अब केन्द्रीय नेतृत्व की मुहर का इंतजार है। संभव है कि 20 से 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जिसमें संभव है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 8 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। तो वहीं सिंधिया खेमे के नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर भाजपा में भी कशमकश बढ़ गई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Jyotiraditya Scinda, BJP, Congress, SHivraj singh Chauhan, Shivraj cabinet, Shivraj cabinet expansion, Scindia camp leader

पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी व इमरती देवी ने मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ये तीनों नेता अपने मनपसंद का विभाग लेने की बात सामने रखी है। आपको बता दें कि जल्द ही प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिन्हें ध्यान में रखकर ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News