माफियाओं पर सख्त हुई शिवराज सरकार, सीएम बोले- अपना बोरिया बिस्तर बांध ले भू-माफिया
Thursday, Dec 03, 2020-04:02 PM (IST)

भोपाल(इजहार) प्रदेश के माफिया और गुंडो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सख्त नजर आ रहे हैं। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई नामी गुंडों बदमाशों के ऊपर कार्रवाई करके प्रशासन ने उनके बंगले और अवैध कब्ज़े गिराए हैं। सरकार के ऐसे रैवैये से जहां एक तरफ गुंडों और बदमाशों में अफ़रा-तफरी मच हुई है, वहीं दूसरी तरफ सीएम सिंह चौहान ने माफियाओं को अल्टीमेटम दिया है। जिसके साथ ही सरकार और प्रशासन की मंशा साफ़ जाहिर हो गई है।
माफियाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी तरह के भू माफिया अपना बोरिया बिस्तर लेकर भाग जाए। क्योंकि शिवराज सरकार प्रदेश के माफियाओं, गुंडों, बदमाश, दादा, पहलवान सहित सभी तरह के असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
सीएम ने आगे कहा कि सज्जन लोगों के लिए भाजपा सरकार फूल की तरह कोमल है लेकिन बदमाशों के लिए बज्र की तरह कठोर है। ऐसे में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े माफियाओं को सरकार नहीं छोड़ेंगी।