ईद उल अजहा पर शिवराज-कमलनाथ ने दी प्रदेशवासियों की मुबारकबाद

Saturday, Aug 01, 2020-01:50 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान):आज पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में भी ईद-उल अजहा का पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। ईद-उल अजहा के इस मौके पर सीएम शिवराज व पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को मुबारकवाद दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्योहार सानंद मनाए लेकिन कोरोना से सावधान रहे और साफ-सफाई का ध्यान रखें और घरों में ही नमाज अदा करें।
 


वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा -समस्त देशवासियों - प्रदेश वासियो को ईद-उल अजहा की दिली मुबारकबाद। विश्वास और समर्पण का यह पवित्र पर्व हमें त्याग ,बलिदान , भाईचारे व परस्पर प्रेम का संदेश देता है।
 


आपको बता दें इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ईद उल अजहा का त्योहार घर पर ही नमाज अदा करके मनाया जा रहा है। मस्जिदों में अभी भी सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर पाबंदी है। नमाज के बाद घरों में ही कुर्बानी होगी। सीएम शिवराज समेत शहरकाजी भी कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए घर से नमाज अदा करने की अपील कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News