MP Election: शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले-राजा-महाराजा कुर्सी के बिना नहीं रह सकते

11/26/2018 2:58:16 PM

टीकमगढ़: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। जिसको लेकर राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लग गई हैं। इसी बीज मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार को टीकमगढ़ पहुंचे और राजा-महाराजाओं को लेकर फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। शिवराज ने कहा है कि कांग्रेसी 15 साल से सरकार से बाहर बैठे हैं। राजा-महाराजा कुर्सी के बिना नहीं रह सकते। राजा महाराजाओं और उद्योगपतियों को केवल कुर्सी चाहिए। इन्हें केवल कुर्सी की ही चिंता है। वही शिवराज सिंह ने एक गाना गाकर तंज कसते हुए कहा कि कुर्सी तेरे बिना भी क्या जीना।

PunjabKesari

इस बीच उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को नकलची और शिक्षकों को पैसा लेकर पास करने वाला बोलते हैं। उन्हें हमारे मामा-भांजे-भांजियों के स्नेह से उतना ही डर लगता है, जितना जय श्री राम बोलने पर लगता है। कॉंग्रेस गरीबी हटाने का ढोंग करती है, गरीबी हटाएँगे कहती रही लेकिन क्या गरीबी हटा पाई? प्रदेश तबाह और बर्बाद अलग कर दिया था। इसके बाद शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस ने मुझे बीमारू मध्यप्रदेश सौंपा था, जिसे मैंने विकासशील से विकसित बनाया और अब इसे समृद्ध बनाना ही मेरा लक्ष्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News