Lok Sabha elections Live : MP की 6 लोकसभा सीटों पर अब तक हुआ 66.44% मतदान, चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस...

4/19/2024 8:17:35 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 6 संसदीय सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया। नकस्ल प्रभावित बालाघाट समेत सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। 6 सीटों में छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है। शहडोल कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने परिवार के साथ मतदान किया है। कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि शहडोल की जनता मताधिकार के प्रति जागरूक है। शहडोल में इस बार परिवर्तन होगा। यह मैं नहीं कह रहा दिख रहा है।

लाइव अपडेट...

भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 लोक सभा सीटों में अब तक हुआ 66.44% मतदान

47 विधानसभा में से 
अमरवाड़ा विधानसभा 83.02%
जुनारदेव में 81.22% हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

छिंदवाड़ा लोकसभा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग-

बालाघाट की बैहर 75.54%,लांजी में 72.70%,परसवाड़ा में 66.34% हुआ मतदान

सबसे कम वोटिंग हुई सीधी के चुरहट 49.41, सीधी में 49.57%,सिहावल 51.34% में 

सीधी में 56.18%,शहडोल में 64.11%,जबलपुर में 59.72%,मंडला में 72.92%,बालाघाट में 72.60%,छिंदवाड़ा में 78.67% हुई वोटिंग

 

PunjabKesari

छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, कुर्सी ,लठ से मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शहर के वार्ड नं 25 राजपाल चौक की घटना है।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पंजाब केसरी से एक्सक्लूसिव चर्चा करते हुए कहा कि इन 6 सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस विजय होने जा रही है। पटवारी ने कहा कि इस बार मोदी जी की कोई गारंटी काम आने वाली नहीं है। साथ ही पटवारी ने यह भी कहा कि इस बार जनता हमारे साथ है और यह चुनाव परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा।

PunjabKesari

छिंदवाड़ा: दूल्हा दुर्गेश ढाकरिया बारात लेकर राहीवाडा ब्याहने आया था। यहां रात में विद्या ढाकरिया के साथ विवाह हुआ। वहीं पूरी रात विवाह के कार्यक्रम चलने के बाद विदाई से पहले सुबह 7:30 बजे दुल्हन ने राहीवाडा में मतदान किया और दूल्हे ने मंडप से सीधे जाकर बूथ क्रमांक 223 रजोला में अपने वोट डाला। साथ ही दोनों ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

PunjabKesari
 
मंडला के गांव गोटेगांव खेड़ा में दुल्हन पूजा मेहरा ने विदाई के पहले मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। दूल्हा बने योगेश ने बताया कि पूजा की ख्वाहिश थी कि विदाई से पहले वह अपने मत का प्रयोग करेगी।

lok sabha election the bride and groom introduced voting awareness

छिंदवाड़ा भाजपा में शामिल हुए महापौर विक्रम अहाके का यू - टर्न, नकुलनाथ के समर्थन में वोट डालने की अपील की... 

chhindwara mayor supported nakulnath

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर रुका मतदान, सुबह 7 बजे से 9.15 तक मतदान केंद्र में नही पहुंचे मतदान करने ग्रामीण,कुसमी आदिवासी अंचल में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से मतदान करने की हो रही मान मनौती। मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मेडरा गांव के मतदान केंद्र का मामला।

PunjabKesari

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में  विधानसभा क्षेत्र- 77 में  91 वर्षीय मतदाता रामलाल गुप्ता और 84 वर्षीय वृद्ध महिला हिरमानिया गर्ग ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान। होम वोटिंग के स्थान पर मतदान केंद्र में पहुंचकर किया मतदान...
PunjabKesari

भाजपा के बागी गोंडवाना पार्टी सीधी से लोकसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने गृह ग्राम दूआरा में मतदान किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News