शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, अकेला मध्य प्रदेश हैं जहां OBC आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे हैं, महाराष्ट्र में तो...

Saturday, May 21, 2022-05:04 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा कि एक मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत और निकाय चुनाव हो रहे हैं क्योंकि हमने अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी, लेकिन कांग्रेस शासित प्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव हुए हैं।

भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और जितने भी जी हैं उनके..एक बात का जवाब दे दो। महाराष्ट्र में तुम्हारी सरकार, तुम्हारे साथ वाली सरकार एक साथ प्रकरण गए, कोर्ट में लड़ाई हुई। जहां तुम सरकार में हो, वहां ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला। बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव हो गए और नगरीय चुनाव के आदेश हो गए। वहां कोई आरक्षण नहीं हैं। वहीं एक मध्य प्रदेश हैं जहां अंतिम सांस तक हमने लडाई लडी और मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News