शिवराज की चेतावनी का असर, बंद नहीं होगी भावांतर योजना
Wednesday, Jan 16, 2019-11:15 AM (IST)

भोपाल: शिवराज सरकार में किसानों के लिए शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना को बंद नहीं किया जाएगा। सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वे इस योजना को बंद नहीं करेंगे। लेकिन इसमें अभी जो कमियां हैं उन्हें दूर कर इसे नए स्वरूप में लागू किया जाएगा। हो सकता है कि सीएम कमलनाथ अन्य योजनाओं की तरह इसका भी नाम बदल दें।
भावांतर योजना पूर्व की शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई थी। उस वक्त कांग्रेस ने इस योजना का जमकर विरोध किया था। सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए गए थे और आरोप लगाया था कि इस योजना से किसानों को फायद न होकर बिचौलियों और कुछ नेताओं को होगा। अब वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने इसे बंद न करने का फैसला लिया है। मंगलवार को 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कह दिया कि 'भावांतर भुगतान योजना' बंद नहीं की जाएगी। इसमें जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कर नए स्वरूप में लागू किया जाएगा।