रास्ते में घायल पड़े युवक के लिए फरिश्ता बने पूर्व सीएम शिवराज सिंह, यूजर्स ने खूब की तारीफ

Saturday, Aug 17, 2019-11:17 AM (IST)

रायसेन: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे रास्ते में एक घायल की मदद करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह की इस दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं। वाक्य शुक्रवार शाम का है पूर्व सीएम अपने गांव जैत जा रहे थे रास्ते में जब उनका काफिला मंडीदीप के पास से गुजरा तो उन्हें एक युवक सड़क पर जख्मी हालत में मिला। जिसे देख कर शिवराज ने अपनी गाड़ी रुकवाई और फिर उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

PunjabKesari

दरअसल, मंडीदीप के सतलापुर थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। वह सड़क पर पड़ा दर्द से तड़प रहा था। पूर्व सीएम शिवराज अपने गांव जैत जा रहे थे। उन्हें रास्ते में जब वह युवक दिखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर उस युवक की अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने एम्बुलेंस को बुलवाकर युवक को अस्पताल पहुंचवाया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी के इंतजार किए खुद ही युवक को स्ट्रेचर पर रखवाने में मदद की। जिसके बाद उन्होंंने एम्बुलेंस के ड्राइवर को सलाह दी कि वह युवक को सही तरह से अस्पताल पहुंचाए। शिवराज सिंह की मदद से उस युवक को समय रहते इलाज मिला व उसकी जिंदगी बच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News