दलित युवक को इंसाफ दिलाने की शिवराज सिंह ने खाई कसम, बोले- न्याय दिलाकर दम लूंगा
Tuesday, Jan 28, 2020-05:36 PM (IST)

सागर: सागर जिले में जलाए गए दलित युवक को इंसाफ दिलाने के लिए आज प्रदेश की भाजपा पार्टी शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान मंच से शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और मृतक युवक की पत्नी और बेटी की कसम खाते हुए धनप्रसाद को इंसाफ दिलाने की बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने स्व. धनप्रसाद अहिरवार की धर्मपत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा।
नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने स्व. धनप्रसाद अहिरवार की धर्मपत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा। #DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/gj97xR64EV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2020
मैं कमलनाथ जी से पूछता हूं कि क्या धनप्रसाद अहिरवार के हत्यारों पर इसलिए हाथ नहीं डाला गया, क्योंकि वे एक समुदाय विशेष के लोग थे?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2020
आखिर क्यों आपकी सरकार तक इन गरीब दलितों की आवाज नहीं पहुंची?#DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/GqNsgfxJGr
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन की वजह से समाज के दानवों ने दलित युवक को शिकार बनाया और धनप्रसाद को जिंदा जला दिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि युवक को जिंदा जलाने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकार ने इसलिए कार्रवाई नहीं की क्योंकि वे एक विशेष समुदाय के लोग थे। ऐसे गरीब दलितों की आवाज सरकार तक क्यों नहीं पहुंच पाती।