लाड़ली बहनाओं को बड़ा झटका! इस जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं लिस्ट से बाहर, प्रशासन भी हैरान

Tuesday, Nov 25, 2025-02:38 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव): जनसुनवाई में सोमवार को उस समय मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब चिलवाहा गांव की करीब 50 गरीब महिलाएं लाड़ली बहना योजना में अपने नाम न जुड़ने की शिकायत लेकर पहुंचीं। महिलाओं ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से सरपंच, सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गुहार लगाती रहीं, कई बार आवेदन भी भर चुकी हैं, लेकिन फिर भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा। 

PunjabKesari, Ladli Behna Yojana, Raisen News, Women Welfare, Scheme Fraud, OTP Verification, Madhya Pradesh News, Public Hearing

महिलाओं में गुड्डी बाई बंजारा, मंजू बाई बंजारा, बतूल बाई, शांताबाई, मोहन बाई, क्षमा बाई, मूर्ति बाई और अन्य ने डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह को आवेदन सौंपकर तुरंत समाधान की मांग की।

400 महिलाओं के नाम लिस्ट से गायब- बड़ा खुलासा
रायसेन जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत 400 महिलाओं के नाम अचानक लिस्ट से गायब पाए गए हैं। महिलाओं ने यह दावा किया है, कि उन्होंने न तो योजना छोड़ी और न ही कभी OTP वेरिफिकेशन किया, जो योजना छोड़ने के लिए अनिवार्य है। 

PunjabKesari, Ladli Behna Yojana, Raisen News, Women Welfare, Scheme Fraud, OTP Verification, Madhya Pradesh News, Public Hearing

जब मामला भोपाल भेजा गया तो वहां से भी जवाब आया कि ‘OTP के बिना नाम हटना संभव ही नहीं है।’ इसके बाद भी भारी संख्या में नाम हटाए जाने से शासन–प्रशासन के सामने यह एक गंभीर पहेली बन गई है कि आखिर महिलाओं को योजना से बाहर कौन कर रहा है और कैसे कर रहा है। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग ने अब इन सभी मामलों की रिपोर्ट तैयार कर भोपाल भेज दी है। फिलहाल जांच जारी है और महिलाएं योजना में अपने नाम दोबारा जुड़ने की उम्मीद में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News