ग्वालियर में बदमाश मयंक भदौरिया का शॉर्ट एनकाउंटर, हत्या और लूट जैसी वारदातों में था फरार
Thursday, Aug 08, 2024-01:14 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाश मयंक भदौरिया उर्फ मंकू के बीच मुठभेड़ हुई है। मयंक ग्वालियर से भागने की तैयारी में था और गुरुवार सुबह शंकरपुर की पहाड़ियों से होकर निकल रहा था। तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चला दी। एक गोली बदमाश के घुटने में लगी है। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है।
ट्रैवल संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता की हत्या में शामिल था मयंक
माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुरा गुढ़ा के रहने वाले संतोष गुप्ता सत्यम ट्रैवल्स के संचालक हैं। उनकी पत्नी अनीता गुप्ता को घर के बाहर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सप्ताह भर पहले क्राइम ब्रांच ने आकाश जादौन को शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर पकड़ा था। घायल आकाश को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।
आकाश के साथी मयंक और मंकू भदोरिया की पुलिस तलाश कर रही थी और आज पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव के पास क्राइम ब्रांच और बाइक सवार बदमाश का आमना-सामना हुआ जिसमें मंकू ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी और पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। घायल अवस्था में बदमाश को जे एच के नवीन भवन में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश से एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।