डायरेक्ट नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सिंघार बोले- सरकार के पास खरीद फरोख्त के लिए पैसे नहीं बचे

Tuesday, Sep 09, 2025-09:16 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के प्रत्यक्ष चुनाव कराने के सरकार के फ़ैसले ने सियासी हलचल तेज़ कर दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी ही सरकार का आदेश पलट दिया। अच्छी बात है कि चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होना चाहिए। लेकिन सरकार के पास खरीदी-बिक्री के लिए पैसे नहीं बचे हैं, इसलिए प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए जा रहे हैं। कर्ज में डूबी सरकार का खज़ाना खाली है। सिंघार ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। 

छात्र संघ चुनावों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उमंग सिंघार ने साफ कहा, मैं सरकार को बताना चाहूंगा कि छात्र संघ के चुनाव पिछले लंबे समय से बंद हैं, उन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिए।' 

बता दें कि मध्यप्रदेश कैबिनेट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब इस पद के लिए अपना नेता जनता खुद चुनेगी। मोहन सरकार ने कहा है कि, 'लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब, जनता को प्रत्यक्ष रूप से अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार दिया जाए। यह बदलाव न केवल राजनीतिक रूप से अहम है बल्कि, स्थानीय शासन की तस्वीर भी बदल सकता है। इसके साथ ही चुनावों को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस भी खत्म हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News