बहनों को मजबूर नहीं, मजबूत बनाना है- CM शिवराज, इंदौर में लाडली बहना योजना को लेकर एक और बड़ा ऐलान
Monday, Jun 19, 2023-04:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मंच पर पहुंचे और मौके पर मौजूद बहनों ने भी अपने भैया का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को सामाजिक क्रांति बताया और प्रदेशभर की बहनों को लेकर कहा कि बहनों को मजबूर नहीं रहने देना है मजबूत बनाना है।
मुख्यमंत्री ने 1000 से शुरू हुई इस योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाने का ऐलान कर दिया। इसका मौके पर मजबूत महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों सुन लो, एक हजार से तो योजना शुरू हुई है, एक हजार से धीरे-धीरे 1250, 1500, 1750, 2000, 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपये तक ले जाऊंगा। पैसे का इंतजाम करूंगा, क्योंकि जिंदगी बदलना है, आंखों में आंसू नहीं रहने देना है, गरीब नहीं रहेंगे हम।’
सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहनों ये एक सामाजिक क्रांति है, अगर बेटा बेटी कहीं से आए और मां से कपड़े मांगे, आइसक्रीम खिला दे, किताब दिलवा दे तो मां लाचार हो जाती थी, मायके गई तो भईया के बेटा-बेटी कहते कि बुआ जी क्या लेकर आई। ऐसे में बहनें मजबूर हो जाती थीं। इसलिए मन में ये विचार आया कि बहनों को मजबूर नहीं रहने देना है, उन्हें मजबूत बनाना है और इसलिए ये लाडली बहना योजना बनी। दिल और अंतर्रात्मा से निकली योजना है।
मुख्यमंत्री को बहनों ने एक बड़ी राखी भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने एक गीत की 2 लाइनें भी अपनी बहनों के लिए गाई जिसे सुनकर बहने झूम उठी। मुख्यमंत्री ने मौजूदा बहनों का फूलों से अभिवादन किया और बहनों से मिले। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।