बिजली विभाग का कारनामा! न तार न डीपी न खंबे...गांव में जबरदस्ती लगा रहे स्मार्ट मीटर

Wednesday, Jan 21, 2026-03:42 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना शहर के नज़दीक विनायकखेड़ी पंचायत के सोजना गांव में सरकारी तंत्र की एक बेहद अजीबोगरीब और लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई है। यहां बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गांव में बिना बिजली, खंभे या डीपी के ही घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं।

PunjabKesari

हैरानी की बात यह है कि एक ओर विभाग के अधिकारी यह कह रहे हैं कि गांव में बिजली का इन्फ्रास्ट्रक्चर साल 2026 तक तैयार होगा, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ही मीटर लगा दिए गए। जब ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो कर्मचारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें ऊपर से आदेश है। सोजना गांव के क्रेशर के पास रहने वाले ये ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और दावा किया कि वे अब तक चार से पांच बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। यह बस्ती पहले भी गंदे पानी की समस्या के कारण चर्चा में रही थी, जिसके बाद विधायक पन्नालाल शाक्य ने यहां का दौरा कर हैंडपंप तो लगवा दिया था, लेकिन बिजली की समस्या अब भी बरकरार है।

PunjabKesari

वर्तमान में ग्रामीण काफी दूर से तार डालकर बिजली का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वोल्टेज इतना कम होता है कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं कर पा रहा है। कलेक्टर को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द खंभे लगवाकर डीपी रखी जाए ताकि स्थाई बिजली मिल सके। ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर की जगह डिजिटल मीटर लगाने की भी मांग उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News