नजारा देखकर रूह कांप उठे! बेटे-बेटी ने अपनी 70 साल की मां को ढाई साल तक कमरे में कैद रखा
Saturday, Nov 08, 2025-12:04 PM (IST)
भोपाल। (इजहार खान): राजधानी के पिपलानी इलाके के कल्पना नगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे और बेटी ने करीब ढाई साल तक कमरे में बंद कर रखा था। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, जब टीम घर पहुंची तो बुजुर्ग महिला जमीन पर पड़ी मिलीं, उनकी हालत बेहद नाज़ुक थी। कमरे में गंदगी फैली हुई थी और लंबे समय से साफ-सफाई नहीं की गई थी। दरवाजा खुलवाकर पुलिस ने महिला को रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल भिजवाया।
बताया गया कि महिला के पति का निधन कई साल पहले हो चुका है। वह अपने बेटे अजय सैनी और बेटी सोनाक्षी सैनी के साथ रहती थीं। दोनों बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं और इसी वजह से उन्होंने मां को कमरे में कैद कर रखा था। वे न तो उनकी देखभाल कर पा रहे थे और न ही बाहर किसी को इस स्थिति की जानकारी दे रहे थे।
पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। महिला को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों बच्चों के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की पुष्टि हुई है, इसलिए फिलहाल किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस अब बुजुर्ग महिला के इलाज और आगे की देखभाल के लिए सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक विभागों से संपर्क कर रही है, ताकि उन्हें उचित सहायता मिल सके।

