पिता को पुत्र ने उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

Monday, Mar 24, 2025-02:41 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव महुमाण्डली में एक बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेने के बाद शव पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक पुत्रवधु से अवैध सम्बन्ध की आशंका में बेटे ने पिता से विवाद होने के बाद तैश में आकर चाकू से हमला कर दिया। गहरे जख्म होने से पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया बिस्टान थाने पर रविवार रात महुमाण्डली में कालू बामनिया की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों की शिकायत पर मृतक के बेटे मुकेश को हिरासत में लिया है। पृथम दृष्टया मामला अवैध संबंध के चलते हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है।

PunjabKesariमृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई मुकेश पिता पर अपनी बहू से अवैध सम्बन्ध की आशंका करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रविवार रात कहासुनी हुई और मुकेश ने पिता कालू पर चाकू दे हमला कर दिया। एएसपी में बताया पीएम कर मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News